सर्वोच्च न्यायाल के पूर्व न्यायाधीश और सिंगापुर इंटरनेशनल कॉमर्शियल कोर्ट में जज हैं सीकरी
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एजेंसी)| ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग सेक्टर के लिए भारत की पहली और एकमात्र स्व-विनियामक संस्था-इंडियन फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स गेमिंग (आईएफएसजी) ने सोमवार को न्यायमूर्ति अर्जुन कुमार सीकरी को अपना लोकपाल एवं एथिक्स ऑफिसर नियुक्त किया। सीकरी भारत की सर्वोच्च न्यायाल के पूर्व न्यायाधीश हैं। हाल ही में उन्हें सिंगापुर इंटरनेशनल कॉमर्शियल कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था।
आईएफएसजी में ओद्यौगिक संगठन के पहले लोकपाल के रूप में सीकरी ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग पलेटफॉर्म के उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों/सवालों की जांच करेंगे। अपनी भूमिका में वे सामरिक काउन्सिल उपलब्ध कराएंगे, बाध्यकारी नियमों या वित्तीय विसंगतियों से जुड़े विवादों को हल करेंगे तथा संचालन एवं कार्यप्रणाली को सही तरीक से बनाए रखने के लिए आवश्यक सुनवाई एवं घोषणाओं के लिए जिम्मेदार होंगे।
अनवर शिरपुरवाला को आईएफएसजी का सीईओ नियुक्त किए जाने के 3 माह बाद सीकरी की नियुक्ति की गई है।
जॉन लोफहागेन हैं संस्था के चेयरमैन
बीसीसीआई के पूर्व सचिव प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर अमृत माथुर और दिलीप दीक्षित आईएफएसजी के सलाहकार हैं। प्रख्यात लीगल काउंसल जॉन लोफहागेन संस्था के चेयरमैन हैं। वर्तमान में आईएफएसजी के 32 सदस्य हैं जो एक साथ मिलकर काम करते हुए मानकीकृत सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं का निर्माण करते हैं। इस सेक्टर में भारत के पहले गेमिंग यूनिकॉर्न ड्रीम11 का विकास हो चुका है और इसमें 2020 तक 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने की क्षमता है।