सीकर, 1 अप्रेल (मुखपत्र)। सीकर जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक सहित विभिन्न सहकारी संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख 50 हजार रुपये की राशि सहयोग स्वरूप दी गयी है।
सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. के प्रबन्ध निदेशक बी. एल. मीणा के नेतृत्व में साढ़े पांच लाख रुपये का चेक जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक यज्ञमिद्ध सिंहदेव को सौंपा। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सूरज मल आर्य, खाटूश्याम जी सहकारी समिति के व्यवस्थापक मालीराम निठारवाल, पलसाना ग्राम सहकारी समिति लि. के व्यवस्थापक व राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महादेव सिंह ऐचरा भी उपस्थित थे।
इस राशि में सीसीबी की ओर से 3 लाख रुपये, पलसाना जीएसएस व खाटूश्याम जी जीएसएस की ओर से 51-51 हजार रुपये, सीकर भंडार सहित क्रय विक्रय सहकारी समिति सीकर, लक्ष्मणगढ़, दांता, श्रीमाधोपुर, नीमका थाना की ओर से 21-21 हजार रुपये और मंदामदनी जीएसएस व अलोदा जीएसएस की ओर से 11-11 हजार रुपये रिलीफ फंड में दिये गये हैं।