कामबंदी खत्म होने की घोषणा के साथ अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद
वाशिंगटन, 26 जनवरी (एजेंसी)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फंड न मिलने के बावजूद बढ़ते दबाव के कारण सरकारी कामबंदी अस्थायी रूप से खत्म करने को तैयार हो गए हैं। मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘सीएनएन’ के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार देर रात सरकार को तीन सप्ताह के लिए फंडिंग करने वाले एक विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसके बाद 35 दिन लंबी सरकारी कामबंदी खत्म हो गई।
अमेरिकी सरकार का कामकाज अस्थायी रूप से फिर से शुरू करने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा और उम्मीद से ज्यादा कॉर्पोरेट अर्निग की रिपोर्ट से निवेशकों के बढ़े मनोबल के साथ अमेरिकी शेयर शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस 183.96 अंकों यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 24,737.20 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 22.43 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 7,164.86 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 91.40 अंकों यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 7,164.86 पर रहा।