जयपुर, 8 मई (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि. (कॉनफैड) की ओर से जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का आकर्षक चरम पर है। सहकारिता की विश्वसनीयता और मसालों की गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध सहकार मसाला मेले को इस बार पहले ही दिन से आमजन का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। वीकेंड होने के कारण शनिवार व रविवार को मेले में खरीदारी करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा और मसालों की दैनिक बिक्री के पिछले सारे रिकार्ड टूट गये।
कॉनफैड के प्रबंध निदेशक वी.के. वर्मा ने बताया कि शनिवार व रविवार को, दो दिन में ही 45 लाख रुपए से अधिक मसालों व अन्य उत्पादों की रिकार्ड बिक्री दर्ज की गयी है। मसालों के साथ-साथ केर-सांगरी, पंचकूट, सीकर का प्याज, ड्राईफ्रूट, शर्बत व ठंडाई, अचार, रेडी-टू-ईट मसाले, चावल, गेहूं, मुखवास, वस्त्रों आदि की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की है। मेले में केरल, तमिलनाडु व पंजाब की स्टॉल के अलावा पलसाना, परबतसर, नागौर भंडार, श्रीगंगानगर भंडार सहित कई स्टॉलों पर माल की दो-दो खेप आ चुकी हैं, वो भी समाप्ति की ओर हैं।
समापन पर मेगा लक्की ड्रा निकाला जाएगा
श्री वर्मा ने बताया कि इस दस दिवसीय मेले का सोमवार 9 मई को समापन होगा। लोगों की सुविधा के लिए सोमवार को आमजन के लिए सुबह 9 बजे ही मेला आरम्भ कर दिया जाएगा। सायंकाल में सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल के सान्निध्य में आयोजित किये जाने वाले समापन कार्यक्रम में स्टॉल लगाने वालों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और अब तक के इस सर्वाधिक सफल सहकार मसाला मेले के आयोजन में अमूल्य योगदान देने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
समापन कार्यक्रम के दौरान ही मेले में खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए मेगा लक्की ड्रा निकाला जाएगा। मेले में पांच हजार रुपए की खरीदारी करने वाले ग्राहक लक्की ड्रा में शामिल हो सकेंगे, जिसमें प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: स्पिलिट एयरकंडीशनर, रेफ्रिजरेटर व माइक्रोवेव ऑवन दिया जाएगा। इसके अलावा दो हजार रुपए मूल्य के मसाले खरीदने वालों के लिए, रोजाना की भांति कल अंतिम दिन भी 5100 रुपए, 3100 रुपए और 2100 रुपए का क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ड्रा निकाला जाएगा।