जोधपुर, 20 फरवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की टीम ने शनिवार को पाली के तखतगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कुमार सक्सेना को 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चिकित्सा अधिकारी ने ये रिश्वत बिल पास करने की एवज में मांगी थी।
जानकारी के अनुसार जोधपुर एसीबी को शिकायत मिली थी कि तखतगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन कराया जो सही पाई गई। इसके बाद डीआईजी विष्णुकांत के निर्देश पर एएसपी (एसीबी) भोपाल सिंह लखावत ने शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया और डॉ. शरद कुमार सक्सेना को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
