जयपुर, 29 नवंबर (मुखपत्र)। सहकारिता सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गिरधारी लाल स्वामी अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर मंगलवार 30 नवम्बर 2021 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो जायेंगे। श्री स्वामी अतिरिक्त रजिस्ट्रार सीनियर स्केल के अधिकारी हैं और वर्तमान में अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम के पद पर कार्यरत हैं, इसी पद के साथ सहकारी भर्ती बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। मंगलवार को राजकीय सेवा में उनका अन्तिम कार्यदिवस होगा।
वे 34 वर्ष से अधिक की राजकीय सेवा में सहकारिता विभाग में महत्वपूर्ण विभागीय पदों पर रहे और विभिन्न सहकारी संस्थाओं में मुख्य कार्यकारी के रूप में सराहनीय सेवा दी। श्री स्वामी 1985 बैच के अधिकारी हैं, हालांकि इस बैच को पहली पोस्टिंग 1 जुलाई 1987 को मिली। छह माह की जॉब ट्रेनिंग के पश्चात भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में सहायक रजिस्ट्रार के रूप में कॅरियर की विधिवत शुरूआत हुई।
एआर डेयरी से एडिशनल रजिस्ट्रार-वन के सफर के दौरान उन्होंने क्रय विक्रय सहकारी समिति गजसिंहपुर, डीआरडीए गंगानगर, पीएलडीबी हनुमानगढ़, पीएलडीबी रायसिंहनगर, स्पिनफैड हनुमानगढ़, पीएलडीबी सिरोही, सीसीबी टोंक, पीएलडीबी बीकानेर, सीसीबी बीकानेर, सीसीबी नागौर, उप रजिस्ट्रार बीकानेर और सहकारी भंडार बीकानेर में महाप्रबंधक के रूप में सेवा दी।
2012 में हुआ प्रधान कार्यालय में पदस्थापन
वर्ष 2012 में समग्र सहकारी विकास परियोजना में पोस्टिंग के बाद से श्री स्वामी सहकारिता मुख्यालय में नियमित रूप से सेवा दे रहे हैं। इस दौरान वे एडिशनल मार्केटिंग, एडिशनल-टू और एडिशनल वन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण पदों पर रहे। राज्य सरकार द्वारा अन्य सेवाओं से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए सहकारिता विभाग से जी.एल. स्वामी का नाम दो बार भेजा गया।
सर्वश्रेष्ठ उप रजिस्ट्रार चुने गये, मंत्री ने सम्मानित किया
श्री स्वामी को रायसिंहनगर व हनुमानगढ़ पीएलडीबी में सचिव पद पर कार्य करते हुए राज्य में सर्वाधिक ऋण वसूली के लिए तीन बार श्रेष्ठ सचिव का पुरस्कार मिला। वर्ष 2008 में राज्य के सर्वश्रेष्ठ उप रजिस्ट्रार चुने गये, तब उन्हें तत्कालीन सहकारिता मंत्री नाथूलाल गुर्जर और रजिस्ट्रार सुधांशु पंत की ओर से सम्मानित किया गया था।