श्रीगंगानगर, 13 सितम्बर (मुखपत्र)। टांटिया यूनिवर्सिटी कैम्पस के श्रीगंगानगर होम्योपैथिक कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के 32 पूर्व विद्यार्थियों का चयन राजस्थान सरकार के आयुष विभाग द्वारा प्रस्तावित राजकीय नियमित होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के पद पर हुआ है। प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों में श्रीगंगानगर कॉलेज के सर्वाधिक बच्चे चयनित हुए हैं। इस उपलब्धि पर बुधवार को कॉलेज स्टाफ ने वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया को गुलदस्ता भेंट करके बधाई दी।
एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के 358 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया। इसमें श्रीगंगानगर होम्योपैथिक कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के 32 पूर्व विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें टीपू, संदीप कुमार, पूर्णिमा, कविता वर्मा, अंकिता ढाका, चंद्रप्रभा झा, एकता शर्मा, नेहा छाबड़ा, आरिफा बानो, मुकेश रानी, धीरज गोयल, सुलोचनासिंह, सुखराम सिंह, संदीप कुमार, ताहिर हुसैन, नवनीत कौर, तैयब अली, पीयूष जैन, नवनीतसिंह, कमलेश सैनी, दीपेंद्र नैनावत, बीरबल कटारिया, अशोक सैनी, कंचन, चंद्रपाल, रामस्वरूप, सुनीता मीना, पूनम कुमारी, प्रवीण कुमार, महेश सिहाग, ज्योति अरोड़ा और मनीष वर्मा शामिल हैं। इन सबने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शुभचिंतको और गुरुजनों के साथ होम्योपैथिक कॉलेज के टीचिंग स्टाफ को दिया है।
कुल भर्ती में श्रीगंगानगर कॉलेज की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत
प्राचार्य डॉ. चरणजीतसिंह ने कहा कि एक साथ 32 बच्चों का चयन होना बड़ी बात है। यह कुल भर्ती का 10 प्रतिशत है। इसके लिए जहां विद्यार्थियों की मेहनत काम करती है, वहीं परिजनों व शिक्षकों का समर्पण और सहयोग तथा निरंतर प्रयत्न की प्रेरणा भी सहयोगी साबित होती है।