सूरतगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार मीणा दिलायेंगे शपथ
श्रीगंगानगर, 18 नवम्बर (मुखपत्र)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 11 के अन्तर्गत लोक सूचना जारी करने से लेकर नियम 68 में परिणाम की घोषणा तक की निर्वाचन की कार्यवाही का संचालन रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया जाता है। इस प्रकार उपाध्यक्ष के चुनाव से पूर्व सभी सदस्यों को नियम 60 में विहित प्रारूप में शपथ दिलवाई जाएगी।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद गंगानगर के रिटर्निंग अधिकारी सौरभ स्वामी को नगर परिषद गंगानगर के निर्वाचन में निर्वाचित हुए अध्यक्ष व सदस्यों को विहित शपथ के प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान दिलाने के अन्तर्गत नामनिर्देशित किया गया है।
इसी प्रकार नगरपालिका सूरतगढ के रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार मीणा को नगरपालिका सूरतगढ के निर्वाचन में निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को विहित शपथ के प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान दिलाने के अन्तर्गत नाम निर्देशित किया गया है।