अमेरिका – चीन व्यापारिक विवाद का असर, दो दिन में ही 45 पैसे टूटा रुपया
नई दिल्ली, 9 मई ( एजेंसी)| देसी मुद्रा रुपये में कमजोरी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 17 पैसे कमजोर होकर 69.88 पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की कमजोरी के साथ 68.71 पर बंद हुआ था।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक विवाद के गहराने की आशंकाओं से शेयर बाजारों में पिछले सत्र में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था, जिससे रुपये पर दबाव रहा। वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी की मजबूती के साथ 97.40 पर बना हुआ था।
गुरुवार को लगातार चौथे दिन डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट का रुख देखा गया। बुधवार तक डालर के मुकाबले रुपया .71 प्रतिशत तक कमजोर हो चुका था। पिछले दो दिनों में ही रुपया 45 पैसे टूट चुका है।