इस साल 10 लाख नये सदस्य किसानों को सहकारी साख सुविधा से जोड़ेंगे : आंजना
जयपुर, 19 जुलाई (मुखपत्र)। मुख्मयमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार, इस साल से खरीफ सीजन के लिए नये सदस्यों को फसली ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गयी।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन आवेदन एवं वितरण योजना के तहत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नये सदस्य किसानों को फसली ऋण के लिये आवेदन की शुरूआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की स्पष्ट सोच है कि जिन सदस्य किसानों को अभी तक फसली ऋण नहीं मिला है उन्हें भी फसली ऋण प्रदान किया जाए। सरकार ने इस साल 10 लाख नये सदस्य किसानों को सहकारी साख सुविधा से जोडऩे का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने 11 जुलाई को जयपुर में आयोजित ऑनलाइन फसली ऋण वितरण के राज्य स्तरीय समारोह में नये सदस्य किसानों को भी फसली ऋण से जोडऩे के निर्देश दिये थे।
नये सदस्य पंजीकरण करवाएं
सहकारिता मंत्री ने बताया कि पैक्स/लैम्पस का कोई भी सदस्य किसान, जिसको अभी तक फसली ऋण नहीं मिल पाया है, वह निर्धारित प्रारूप में ई-मित्र केन्द्र या पैक्स/लैम्पस पर जाकर फसली ऋण के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से ऋण का चुकारा करने वाले सदस्य किसानों का पंजीकरण, 3 जून 2019 को ऑनलाइन पोर्टल की लॉन्चिंग के साथ ही शुरू कर दिया गया था।
खरीफ में 10 हजार करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य
सहकारिता मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 में सदस्य किसानों को 16000 करोड़ रूपये का फसली ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 10000 करोड़ का फसली ऋण खरीफ सीजन में सदस्य किसानों को वितरित किया जा रहा है। 6000 करोड़ रूपये का फसली ऋण रबी सीजन में सदस्य किसानों को वितरित किया जायेगा।