रजिस्ट्रार ने 27 अधिकारी एवं कार्मिकों को किया सम्मानित
जयपुर, 26 जनवरी। शनिवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन ने नेहरू सहकार भवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार ने सहकारी विभाग एवं संस्थाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में सहायक रजिस्ट्रार लखेश्वर चैहान, निरीक्षक में विनोद गुप्ता, शिरीष वी चांदे, रोहित जैन, श्रीमती किरण सोनी, महेन्द्र शर्मा एवं राधाकृष्ण पारीक, वरिष्ठ सहाय क शिव प्रसाद गुप्ता, गणेश कुमार शर्मा व श्रीमती विजयलता नोटियाल, निजी सहायक हेमराज शर्मा, राजेश गुर्जर व राजेश शर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फैज मौहम्मद एवं कन्हैया लाल गुर्जर सम्मिलित हैं।
इसी प्रकार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अमर नाथ सुनार, लेखाकार अशोक गुप्ता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश छीपा, वरिष्ठ सहायक शिशिर रस्तोगी, आर्टिस्ट सुरेश चंद वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक भंवर लाल, लेखाकार प्रदीप जैन, सहायक कर्मचारी रामरूप, सैल्समैन आशीष, सहायक कर्मचारी विमल, लिफ्ट मैन बंशीधर शर्मा तथा वाहन चालक आरिफ खान को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभाग एवं संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मिष्ठान्न वितरण किया गया।