जून माह में भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने की संभावना
जयपुर(मुखपत्र)। राजस्थान के सहकारी बैंकों में शीघ्र ही नई भर्तियां होंगी। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने अपेक्स बैंक और केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए नई भर्ती पर काम शुरू कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि तीन साल के पश्चात अपेक्स बैंक और 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों में 700 से अधिक पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति निकाली जानी है। इसमें वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, बैंकिंग सहायक और प्रोग्रामर पद के लिए भर्ती होगी। सहकारी बैंकों में 31 मार्च 2019 को रिक्त पदों के आधार पर नई भर्तियां की जायेंगी। आईबीपीएस के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जायेगी। वर्ष 2018 में किये गये संशोधन के अनुसार, इस बार आवेदन पत्र में ही अभ्यर्थी को नियुक्ति वाले बैंकों का विकल्प देना होगा।
बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 29 मार्च 2019 को जारी पधिसूचना के अनुसार, आरक्षण का प्रावधान करते हुए भर्तियां की जायेंगी। संभावना है कि जून माह में भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जायेगी और संभवत: अगस्त माह तक परीक्षा प्रक्रिया सम्पन्न करवा ली जायेगी।
बड़ी संख्या में पद रिक्त
उल्लेखनीय है कि 2016 में चयन/नियुक्ति के उपरांत बड़ी संख्या में कार्मिक सहकारी बैंक की सेवाओं का त्याग कर दूसरें बैंकों या विभागों में चले गये थे। इन तीन वर्ष में सेवानिवृत्ति के कारण भी केंद्रीय सहकारी बैंकों बड़ी संख्या में पद रिक्त हो चुके हैं। प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों, क्रय विक्रय सहकारी समितियों और सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों में भी स्वीकृत स्टाफ स्टें्रथ के मुकाबले 80 फीसदी से अधिक पद रिक्त हैं।