नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन टेलीजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड- 2/एग्जीक्यूटिव के 2000 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
इंटेलीजेंस ब्यूरो में भर्तियों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (या समकक्ष) डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए स्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम वर्ष (सेमेस्टर) के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। शर्त यह है कि अभ्यर्थी का फाइनल रिजल्ट 9 जनवरी 2021 तक जारी होना चाहिए। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष है।
कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर लॉगिन करना होगा। इसके होमपेज पर What’s New सेक्शन में एसीआईओ रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया टैब खुलेगा। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
चयन की प्रक्रिया
इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली भर्तियों के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.