जयपुर, 24 दिसम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान में सहकारिता विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन का दौर चरम पर है। 23 और 24 दिसम्बर को तबादला-पदस्थापन की तीन सूची जारी हो चुकी हैं, जिसमें सात अधिकारियों को स्थानांतरणाधीन रहते हुए किन्हीं दूसरे स्थान पर लगाया गया है।
23 दिसम्बर की जम्बो सूची में एडिशनल रजिस्ट्रार एमपी यादव को अपेक्स बैंक का तथा ज्वाइंट रजिस्ट्रार दिनेश कुमार शर्मा को राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक का प्रबंध निदेशक बनाया गया। अपेक्स बैंक एमडी का अतिरिक्त कार्यभार राजीव लोचन शर्मा के पास था, जो अब अपने मूल पद चुनाव प्राधिकारी, सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण पर लौट गये हैं। राजीव लोचन को हटाये जाने के प्रत्यक्ष कारण बेशक अपेक्स बैंक की वार्षिक आमसभा में पाव-पाव चांदी को बांटा जाना माना जा रहा हो, लेकिन सच ये है कि वे स्वयं अपेक्स बैंक में नहीं रहने का मन बना चुके थे। जबकि गत सवा साल से एसएलडीबी को मजबूती प्रदान करने के लिए दिन-रात एक कर रहे एडिशनल रजिस्ट्रार जितेंद्र प्रसाद शर्मा को एडिशनल रजिस्ट्रार प्रोसेसिंग के पद पर लगाया गया है, जिस पर कार्यरत पंकज अग्रवाल को एएसओ आईसीडीपी के रिक्त पद पर लगाया गया है।
उधर, राइसेम डायरेक्टर के पद पर कार्यरत सबसे सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार विजय शर्मा की अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय पद पर पोस्टिंग के साथ ही पुन: नेहरू सहकार भवन में वापसी हुई है। उनके स्थान पर हाल ही में पदोन्नत होकर सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार बनी श्रीमती शिल्पी पांडे को निदेशक राइसेम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार जीएल स्वामी को एडिशनल रजिस्ट्रार प्रथम नियुक्त किया गया है, अभी तक वे एडिशनल रजिस्ट्रार द्वितीय के पद पर कार्यरत रहते हुए एडिशनल रजिस्ट्रार प्रथम का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।
संयुक्त मुख्य अंकेक्षण के पद पर कार्यरत सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार श्रीमती शोभिता शर्मा को को-ऑपरेटिव ट्रिब्यूनल में सदस्य बनाई गयी हैं। उनके स्थान पर एडिशनल रजिस्ट्रार ओमप्रकाश शर्मा को संयुक्त मुख्य अंकेक्षण लगाया गया है, जो अभी तक ज्वाइंट रजिस्ट्रार मार्केटिंग का कार्य देख रहे थे। कुछ सप्ताह पूर्व डॉ. अश्विनी वशिष्ठ को उदयुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार बनाये जाने के बाद स्वत: एपीओ हुए प्रेमप्रकाश मण्डोत को आरएओ उदयपुर के पद पर लगाया गया है। इस पद पर पूर्व में कार्यरत आशुतोष भट्ट को पहले से ही थोक भंडार उदयपुर का महाप्रबंधक बनाये जाने के बाद से रिक्त था। बीकानेर के जोनल एडिशन रजिस्ट्रार आर.के. पुरोहित को अजमेर जोनल रजिस्ट्रार बनाया गया है जबकि हाल के वर्षों के सबसे चर्चित और कानूनी व अधिनियम अंतर्गत मामलों का सामना कर रहे एम.आर. खन्ना के हाथ में अब बीकानेर जोन की कमान होगी।
जयपुर पीएलडीबी के सचिव और ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रोसेसिंग की दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे संजय गर्ग (ज्वाइंट रजिस्ट्रार) के मजबूत कंधों को देखते हुए उन्हें नेहरू सहकार भवन में अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग के पद पर लगाया गया है और इस पर पूर्व में कार्यरत एडिशनल रजिस्ट्रार भोमाराम को पीपी सिंह के स्थान पर नागौर सीसीब का प्रबंध निदेशक बनाया गया है जबकि पीपी सिंह को जोधपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। पीपी सिंह की इस पद पर नियुक्ति से धनसिंह देवल स्वत: एपीओ हो गये हैं। चित्तौडग़ढ़ सीसीबी की एमडी श्रीमती रेणु एस. अग्रवाल अब अजमेर सीसीबी एमडी का पदभार संभालेंगी। अजमेर एमडी बजरंग लाल झारोटिया को उनके कारनामों के उजागर होने के बाद सरकार ने एपीओ कर दिया है।
इनके अलावा, एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह ज्याणी को एडिशनल रजिस्ट्रार मार्केटिंग जयपुर, ज्वाइंट रजिस्ट्ररों में मुरार सिंह जाड़ावत को एमडी को-ऑपरेटिव प्रेस जयपुर, गजेंद्र दत्त कौशिक को एमडी सीसीबी सिरोही, प्रशांत कल्ला आरएओ अजमेर, बिजेंद्र कुमार शर्मा को एमडी सीसीबी भरतपुर, संजय पाठक को संयुक्त रजिस्ट्रार प्रोसेसिंग, कार्तिकेय मिश्रा को तकनीकी सहायक रजिस्ट्रार, रणजीत सिंह चूंडातव को एडिशनल रजिस्ट्रार मोनेटरिंग, मदन लाल गुर्जर को महाप्रबंधक वाणिज्य राजफैड, राधेश्याम चौहान को सीईओ स्टेट को-ऑपरेटिव यूनियन, गोपाल कृष्ण को ज्वाइंट रजिस्ट्रार मार्केटिंग, अनिल कुमार मित्तल को एडिशनल डायरेक्टर राइसेम, सुरेंद्र सिंह पूनिया को ज्वाइंट रजिस्ट्रार नियम, विवेकानंद यादव को ज्वाइंट रजिस्ट्रार हाउसिंग, नानालाल चांवला को एमडी चित्तौडग़ढ़ सीसीबी के पद पर लगाया गया है।
उप-रजिस्ट्रारों में रजिस्ट्रार की तकनीकी सहायक श्रीमती सोनल माथुर को ज्वाइंट रजिस्ट्रार आयोजना, श्रीमती कृति शर्मा को महाप्रबंधक एसएलडीबी, श्रीमती मंजू जैन ईओ सीसीबी अजमेर, अवतार सिंह मीणा को डीआर करौली, चम्पालाल पालीवाल को सचिव पीएलडीबी नागौर, नवरंग लाल बिश्नोई को डीआर चूरू, राजेंद्र कुमार सैनी को डीआर बीकानेर, दिनेश कुमार बोहरा को डीआर सिरोही, रामबाबू शर्मा सैकिंड को डीआर जयपुर सिटी, देव कुमार शर्मा ईओ सीसीबी बीकानेर, इन्द्र प्रकाश शक्करवाल को डीआर चित्तौडग़ढ़ लगाया गया है जबकि अजमेर सीसीबी एमडी बजरंग लाल झारोटिया को एपीओ किया गया है।
सहायक रजिस्ट्रारों में शुभम जैन डीआर टोंक, विजय पारीक डीआर संस्थाएं जयपुर, मोहम्मद हारून महाप्रबंधक जोधपुर भंडार, ललित मीणा और हरप्रीत कौर सहायक रजिस्ट्रार राजफैड, प्रियंका जांगिड़ सहायक लीव रिजर्व जोधपुर, सतीश चंद्र मीणा एसए करौली, कैलाश चंद्र सैनी एसए सीकर, प्रमोद कुमार एडिशनल ईओ सीसीबी उदयपुर, प्रकाशचंद मीणा एडिशनल ईओ सीसीबी पाली, रामचरण गुप्ता एडिशनल ईओ सीसीबी भरतपुर, मुकेश मोहन गर्ग एडिशनल ईओ सीसीबी बूंदी, योगेंद्र सिंह सिसोदिया एसए बांसवाड़ा, नरेश शुक्ला एसए करौली, परेश पाण्डया महाप्रबंधक होलसेल भंडार बांसवाड़ा, गगन पाण्डे सहायक रजिस्ट्रार राजस्व आसूचना निदेशालय जयपुय, श्रीमती तब्बसुम कुरैशी एसए दौसा, श्रीमती सारिका गुप्ता सहायक रजिस्ट्रार मिल्क यूनियन भरतपुर, श्रीमती स्वाति गोस्वामी सहायक रजिस्ट्रार अरबन बैंक जयपुर के पद पर लगाया गया है।
सहायक रजिस्ट्रार शिशुपाल सिंह एआर मिल्क यूनियन बीकानेर, जगदीश प्रसाद चौहान एआर मिल्क यूनियन भीलवाड़ा, सुभाष चंद सिरवा विशेष लेखा परीक्षक श्रीगंगानगर, श्रीमती नीलिमा भारद्वाज एआर मिल्क यूनियन सीकर, श्रीमती पूजा चतुर्वेदी सचिव पीएलडीबी सवाई माधोपुर, श्रीमती कल्पना सिंह एआर मिल्क यूनियन जयपुर, रामरतन डोई को एआर लीव रिजर्व अजमेर, श्रीमती सुलक्षणा यादव एआर लीव रिजर्व जयपुर, जयप्रकाश यादव एआर बेवरेज कोरपोरेशन जयपुर, भैरूसिंह पालावत एसए झालावाड़, विजय सिंह एआर मिल्क यूनियन चूरू, रविंद्र सिंह यादव मुख्य व्यवस्थापक केवीएसएस देवली, श्रवण लाल कुमावत सीईओ क्रय विक्रय सहकारी संघ भीलवाड़ा के पद पर लगाया गया है।
सहायक रजिस्ट्रार अरुण एसए जैसलमेर, राजेंद्र कुमार चौहला एआर मिल्क यूनियन सवाई माधोपुर, ओंकार लाल बुनकर एसए डूंगरपुर, ताराचंद बालाई एसए हनुमानगढ़, वासुदेव भाटी मुख्य व्यवस्थापक केवीएसएस कोलायत, श्रीमती सुमन धनेठवाल एसए चूरू, श्रीमती अल्का भारद्वाज सहायक रजिस्ट्रार मिल्क यूनियन उदयपुर, श्रीमती रंजना स्वामी महाप्रबंधक आईसीडीपी सीकर, देसराज यादव एसए जयपुर शहर, किशोरी लाल मेवाड़ा ईओ सीसीबी पाली, संजय पैगारिया एसए नागौर, संघमित्रा जैन एसए अलवर, आलोक शर्मा सहायक रजिस्ट्रार अपेक्स बैंक जयपुर, सुरेश चंद्र मीणा उप रजिस्ट्रार नगर निगम जयपुर, सुधीर भट्ट वसूली अधिकारी पीएलडीबी चित्तौडग़ढ़, लाल जसावत चारण वसूली अधिकारी पीएलडीबी जोधपुर, पायल खरोलीवाल वसूली अधिकारी पीएलडीबी कोटा, रमेश चंद्र शर्मा एआर आरटीआई जयपुर, हेमंत कुमार विजय को वसूली अधिकारी पीएलडीबी सीकर के पद पर लगाया गया है।
सहायक रजिस्ट्रार मदनलाल शर्मा को महाप्रबंधक सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार चूरू, श्रीमती रेणु अग्रवाल को सचिव पीएलडीबी भीलवाड़ा, सुभाष चंद्र सिरवा को मुख्य व्यवस्थापक केवीएसएस सादुलपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सहायक रजिस्ट्रार राजकुमार शर्मा का स्थानांतरण रद्द किया गया है जिससे उप-रजिस्ट्रार अदिति गोठवाल ईओ सीसीबी जयपुर के पद पर लगातार कार्य करती रहेंगी। सूची में शेष रहे अधिकारियों का पदोन्नति के पश्चात उनके वर्तमान पद पर पुन: पदस्थापन किया गया है।
इन स्थानांतरणाधीन अधिकारियों के हुए पुन: तबादले
अजमेर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार पूनम भार्गव, जिन्हें 23 दिसम्बर को कोटा जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर स्थानांतरित किया गया था, 24 दिसम्बर को उनका तबादला कोटा से निरस्त करते हुए अजमेर में ही पीएलडीबी सचिव लगाया गया है। उप-रजिस्ट्रार आरपी मीना को अब एमडी सीसीबी अलवर, एआर सिद्धांत झाला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति जयपुर, एआर राजेश यादव को सहायक रजिस्ट्रार प्रोसेसिंग जयपुर, एआर मुकेश मोहन गर्ग को उप-रजिस्ट्रार बूंदी, एआर प्रवीण कुमार कल्ला को उप-रजिस्ट्रार अलवर, एआर राकेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सीसीबी पाली और एआर प्रकाशचंद मीना को उप-रजिस्ट्रार पाली के पद पर लगाया गया है।