मेलबर्न, 26 जनवरी (एजेंसी)| अमेरिका के राजीव राम और क्रोएशिया की बारबोरा क्रेजीकोवा की जोड़ी ने शनिवार को यहां आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। राम-क्रेजीकोवा ने आस्ट्रेलिया के जॉन-पैट्रिक स्मिथ और अस्त्रा शर्मा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (3), 6-1 से हराया।
पहले सेट में दोनों जोड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सेट टाई-ब्रेकर में गया जहां राम-क्रेजीकोवा ने अपना संयम नहीं खोया और 7-3 से जीत दर्ज की। राम-क्रेजीकोवा ने दूसरे सेट में अपनी गलतियों को नहीं दोहराया। दानों खिलाड़ियों के बीच शानदार तालमेल नजर आया और सेट को अपने नाम करते हुए उन्होंने खिताब जीत लिया। यह फाइनल मुकाबला एक घंटे और 11 मिनट तक चला।