झारखंड कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं राजीव कुमार
नई दिल्ली, 30 जुलाई (एजेंसी)| सरकार ने मंगलवार को वित्त सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव राजीव कुमार को नया वित्त सचिव नियुक्त किया। कुमार झारखंड कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने सुभाष चंद्र गर्ग का स्थान लिया है। गर्ग को बिजली मंत्रालय का सचिव बनाया गया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वित्त सचिव के रूप में कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कुमार को वित्त सचिव बनाया जाता है, या मौजूदा राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय को, क्योंकि दोनों एक दिन 21 अगस्त, 1984 को भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े थे। (file photo)