सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव हैं अभय कुमार
जयपुर (मुखपत्र)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के राजस्थान कैडर के काबिल आफिसर और सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार नैफेड (नेशनल एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया) के निदेशक निर्वाचित हुए हैं। वे फैडरेशन कोटे से नैफेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य चुने गये हैं।
अभय कुमार राजफैड (राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फैडरेशन लिमिटेड) के प्रशासक हैं। वे अपेक्स बैंक के भी प्रशासक हैं। नैफेड के अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ. विजेंद्र ङ्क्षसह और प्रबंध निदेशक संजीव कुमार चड्ढा (आईएफएस) हैं। नैफेड भारत सरकार की पीएसएस और पीएसएफ योजनाओं के तहत दालों और तिलहन उत्पादों की खरीद करता है।