मुख्यमंत्री को सौंपा एक करोड़ रुपये का चेक
जयपुर, 30 मार्च (मुखपत्र)। विपणन सहकारिता की अपेक्स संस्था राजफैड की ओर से कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक करोड़ रुपये का सहयोग दिया गया है।
सोमवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में राजफैड के प्रशासक एवं प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) नरेशपाल गंगवार और राजफैड की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। राजफैड राजस्थान का पहला ऐसा को-ऑपरेटिव एपेक्स इंस्टीट्यूट है जिसकी ओर से इतनी बड़ी राशि मदद के रूप में दी है।
राजफैड की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने ‘मुखपत्र’ को बताया कि आज शाम को कोरोना से सम्बंधित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री को चेक सौंपा गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राजफैड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एक दिन का वेतन भी कोरोना रिलीफ फंड में देंगे।