जयपुर, 14 सितम्बर (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सहकारिता सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव लोचन शर्मा को राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि. (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिन नारायण सिंह ने सोमवार को इस आशय का आदेश जारी किया। वे अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) परशुराम मीणा का स्थान लेंगे। श्री मीणा मूल रूप से जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार जयपुर के पद पर कार्यरत हैं। लगभग चार माह से वे अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) श्री शर्मा वर्तमान में राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण में निर्वाचन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वे बैंकिंग के अच्छे जानकार हैं और कई वित्तीय संस्थाओं में बतौर प्रबंध निदेशक सेवाएं दे चुके हैं। आप स्पष्टवादी अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं और अधिनियम-नियम को बेहतरीन ढंग से समझते हैं।
पंचायत चुनाव ने अटकायी तबादला सूची
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह सहकारिता सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी होने की प्रबल संभावना थी। इस सूची में लगभग 30 अधिकारियों के नाम बताये जाते हैं। बताया जा रहा है कि पंचायती राज चुनाव के कारण सहकारिता सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची अटक गयी। ऐसी भी चर्चा है कि सरकार ने चुनाव आयोग से स्थानांतरण की इजाजत मांगी है।