अजमेर, 17 दिसम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 की उत्तर-पुस्तिकाएं सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत अभ्यर्थियों के अवलोकन हेतु आयोग की वेबसाइट पर 10 जनवरी 2022 से 30 अप्रेल 2022 तक अपलोड करने की कार्यवाही की जा रही है।
सचिव एचएल अटल ने बताया कि जो अभ्यर्थीे सूचना के अधिकार के तहत स्वयं की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन करना चाहते हैं, वे सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत ऑफलाइन प्रार्थना-पत्र निर्धारित शुल्क 10 रूपये के साथ 20 दिसम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। जिन अभ्यर्थियों के प्रार्थना-पत्र 31 मार्च 2022 तक आयोग कार्यालय में प्राप्त हो जायेंगे, उनकी उत्तर पुस्तिकाएं आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जायेंगी। 31 मार्च 2022 के पश्चात् प्राप्त किसी भी प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
उक्त परीक्षा के अभ्यर्थी 30 अप्रेल 2022 तक अपनी उत्तर-पुस्तिकाएं डाउनलोड कर ले तथा 30 अप्रेल 2022 के पश्चात उक्त परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाएं आयोग की वेबसाइट से हटा ली जायेगी।