जयपुर, 2 दिसम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा -2016 के लिये मूल दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन का कार्य 7 दिसम्बर को किया जायेगा।
अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति गोविन्द गुप्ता ने बताया कि सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने दस्तावेज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती बोर्ड, पुलिस मुख्यालय में जमा करायेंगे। इस सम्बन्ध में विस्तृत कार्यक्रम पुलिस वेबसाईट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को अलग से पत्र जारी नही किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा -2016 के लिये 58 प्रोविजनल अभ्यर्थियों की स्थित स्पष्ट हुई है तथा आयोग द्वारा एक अभ्यर्थी को मेरिट सूची 10ए पर पदस्थापित किया गया है।
आयोग द्वारा जिन अभ्यर्थियों का परिणाम प्रोविजनल जारी किया है एवं जिनका परिणाम रोका गया है, उनकी स्थिति स्पष्ट होने पर चयन सूची में परिवर्तन होना संभव है। चयन सूची न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अन्तिम निर्णय के अध्यधीन रहेगी है।