जयपुर, 3 फरवरी (मुखपत्र) । आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति की लोकप्रियता बढ़ाने और मेडिको टूरिज्म से जोड़ने के लिए जल्द ही 500 आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर प्रारंभ किए जाएंगे। प्रदेश की रसायनशालाओं का भी सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति के विस्तार के लिए कृत-संकल्पित
बैठक में आयुर्वेद मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए कृत-संकल्पित है। इस बारे में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा पद्धतियों से होने वाले फायदों और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करई जा रही सुविधाओं का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि आमजन इनका लाभ उठा सकें।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में कृषि एवं उद्यान विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, चिकित्सा शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन, वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव बी. प्रवीण, आयुर्वेद विभाग के शासन सचिव सुरेश गुप्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नरेश ठकराल, वित्त विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा पार्थ, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक संजीव शर्मा, आयुर्वेद विभाग के उप शासन सचिव आरपी चतुर्वेदी, आयुर्वेद विभाग की निदेशक श्रीमती सीमा शर्मा, होम्योपैथी विभाग की निदेशक श्रीमती रेणु बंसल, यूनानी चिकित्सा विभाग के निदेशक फैयाज अहमद, राजस्थान स्टेट मेडिसनल प्लांट्स बोर्ड के सदस्य सचिव मनोहर पारीक सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।