जयपुर, 10 नवम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर की प्रांतीय कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षों की बैठक का आयोजन मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष नंद लाल वैष्णव की अध्यक्षता में सांगानेर स्थित बीलवा ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता हनुमान सिंह राजावत ने बताया कि बैठक में कॉमन कैडर, शेष व्यवस्थापकों के नियमितिकरण सहित अन्य मांगों के समर्थन में सर्वसम्मति से सरकार के साथ आरपार की लड़ाई लडऩे का निर्णय लिया गया। संगठन से स्पष्ट कर दिया है कि जब तक मांगों का स्थायी निस्तारण नहीं होता, तब तक ऋण वसूली एवं ऋण वितरण के साथ-साथ समर्थन मूल्य पर फसल खरीद कार्य का बहिष्कार अभियान जारी रहेगा।
बैठक में प्रदेश समन्वयक राजकुमार शर्मा व ओम प्रकाश रोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महादेव सिंह ऐचरा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व हरीराम रूलानियां, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सैनी प्रदेश कोषाध्यक्ष, जिलाध्यक्षों में श्रीगंगानगर से आसू सिंह राठौड़, सीकर से बनवारी लाल सेवदा, अलवर से देवेन्द्र कुमार सैदावत, जालोर से हनुमान सिंह राजावत, चूरू से पवन कुमार पूनीया, बारां से कुलदीप जंगम, उदयपुर से मदन मेनारिया, प्रतापगढ़ से सोमेश्वर त्रिवेदी, चित्तौडग़ढ़ से लक्ष्मण सिंह शक्तावत, बूंदी से जगदीश बैरागी, जयपुर से नंदाराम चौधरी, दौसा से रामचन्द्र गुलपाडिय़ा व विजेन्द्र शर्मा, भीलवाड़ा से सत्यनारायण तिवाड़ी, टोंक से धर्म चन्द जैन, नागौर से भंवरा राम चौधरी, हनुमानगढ़ से मांगी लाल, भरतपुर से बने सिंह, झालावाड़ से रामचन्द्र नागर उपस्थित रहे। इनके अलावा अन्य जिलों से संघर्ष समिति के अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे।
12 नवम्बर को सामूहिक अवकाश का निर्णय
राजावत के अनुसार, बैठक में मांगों के समर्थन में 12 नवम्बर को प्रदेशभर के पैक्स, लैम्पस कर्मचारियों द्वारा एक दिन का सामूहिक अवकाश पर रखकर समिति कार्यालय बंद रखने और प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल वैष्णव के नेतृत्व में ही आरपार की लड़ाई लडऩे का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पहचानें ओर योजना बनाकर उस पर अमल करें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। हमारी लड़ाई अपने भविष्य के लिए है। यही संघर्ष हमारी दिशा व दशा तय करेगा।
फसली ऋण वितरण, वसूली की समीक्षा
बैठक में सभी जिलों की फसली ऋण वसूली एवं ऋण वितरण के कार्य के साथ साथ समर्थन मूल्य पर फसल खरीद कार्य की समीक्षा की गई। सभी जिलाध्यक्षों ने प्रदेश कार्यकारिणी को अधिकृत किया कि प्रदेश स्तर से जो भी निर्णय लिया जाएगा, सब लोग उसमें भरपूर सहयोग करेंगे।
सबके हित में होगा, वही समझौता करेंगे : वैष्णव
प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल वैष्णव ने सबको विश्वास दिलाया कि सभी को विश्वास में लेकर ही समझौता किया जायेगा और ऐसा कोई समझौता नहीं होगा, जिसमें सहकार साथियों का अहित हो। सभी जिलाध्यक्षों ने प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत कराया कि जब तक वार्ता के लिए लिखित पत्र नहीं आता है, तब तक कोई वार्ता न करे तथा समझौता भी लिखित में ही करें।