प्रो. शर्मा राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विवि बीकानेर के कुलपति हैं
बीकानेर, 3 अगस्त (मुखपत्र) । राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याणसिंह के निर्देशानुसार राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रो. शर्मा ने शनिवार को ही अपना कार्य भार संभाल लिया। वे आगामी आदेश तक या नियमित कुलपति की नियुक्तिहोने तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रो. शर्मा पहले से ही स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं।
सेवण घास के 5100 पौधे लगाए
वेटरनरी विवि के पशुधन चारा संसाधन प्रबंधन एवं तकनीक केन्द्र में तैयार किये गए सेवण घास के 5100 पौधों का रोपण शनिवार को जयमलसर गांव की गोचर भूमि पर किया गया। विवि द्वारा गोद लिए गये जयमलसर ग्राम पंचायत की गोचर भूमि में सेवण पौध को तारबन्दी से सुरक्षा प्रदान की गयी है।
स्मार्ट विलेज के समन्वयक डॉ. नीरज शर्मा ने बताया कि सेवण घास से पशुधन को पौष्टिक चारा उपलब्ध हो सकेगा। सरपंच पवन रामावत ने बताया कि एक वर्ष बाद तारबन्दी खोलकर चराई शुरू कर दी जाएगी।