नई दिल्ली, 6 जून। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। यामी ने 4 जून को ‘उरी’ फिल्म के निर्देशक आदित्य धर से शादी कर अपने फैंस को चौंका दिया था। यामी गौतम ने उरी में विक्की कौशल के साथ लीड रोल निभाया था।
शादी के फोटो शेयर होने से पहले, यामी और आदित्य के रोमांस या रिश्ते की किसी को कानो-कान खबर नहीं हुई, इसलिए जब अचानक 4 जून को यामी ने शादी की फोटो शेयर की, जिसे देख हर कोई, विशेषकर उनके फैंस और दोस्त हैरान हो गये।
यामी की इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज पर यामी के कई फैंस कमेंट कर यामी के सिंपल लुक की तारीफ कर रहे हैं।
यामी ने शादी में निभायी जाने वाली पारम्परिक रस्मों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर यह बताने की कोशिश की कि रील लाइफ में भले ही वो कितनी ही मॉडर्न क्यों ना हो, रियल लाइफ में उनके लिए संस्कार व पारम्परिक रस्में कितना महत्व रखती हैं।
हल्दी की खूबसूरती
यामी गौतम ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में यामी के चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो साफ नजर आया। यामी ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की है। जिसमें यामी पीले रंग की ड्रेस पहने हुई हैं। यामी ने हल्दी सेरेमनी में कौडिय़ों से बनी ज्वेलरी पहनी थी और वे बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं।
कलीरे की रस्म
यामी ने अपनी कलीरे वाली तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में यामी लाल रंग की साड़ी पहनी हुई हैं। साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल पहाड़ी नथ भी पहनी हुई है।
फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं यामी के प्रशंसक
यामी गौतम हाल ही में शादी के बाद पहली बार नई- नवेली दुल्हन की तरह नजर आईं। यामी ग्रीन कलर की सड़ी में सजी हुई बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने हरी साड़ी, हाथों में लाल चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी पहना। यामी इस लुक में काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं। फैन्स भी यामी की इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।