चित्तौडग़ढ़, 23 जनवरी। बजट घोषणा की पालना में सरकार ने उपजिला चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत हुए निम्बाहेड़ा के राजकीय चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी।
श्री आंजना ने बताया कि निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय के नवीन भवन की स्थापना हेतु सरकारी नियमानुसार सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भवन की विस्तृत कार्य योजना अधिकारियों द्वारा बनाई गई थी, जिस पर स्वायत्त शासन विभाग के चीफ इंजीनियर ने राष्ट्रिय स्वास्थ्य योजना के तकनीकी अधिकारियों, स्वायत्त शासन विभाग के वरिष्ठ अभियन्ताओं सहित अन्य तकनीकी अधिकारियों से मंथन के पश्चात अस्पताल भवन की कार्य योजना को अन्तिम तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे नवीन भवन के निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। अस्पताल के नये भवन का निर्माण निम्बाहेड़ा की चिकित्सकीय सेवा के विस्तार में मील का पत्थर साबित होगा।
72 करोड़ रुपये की लागत आएगी
निम्बाहेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद शारदा ने बताया कि नवीन जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण में लगभग 72 करोड़ रुपये व्यय होंगे। यह भवन चार मंजिला होगा तथा लगभग 2 लाख वर्ग फीट में फैला होगा। इसके निर्माण हेतु निवीदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है एवं सम्भवत: गुरूवार तक निविदा आमंत्रित कर ली जायेगी। भवन के निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त निम्बाहेड़ा नगरपालिका को चित्तौडग़ढ़ डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड ट्रस्ट के माध्यम से प्राप्त हो चुकी है। नवीन भवन का निर्माण लगभग 9 माह में पूर्ण हो जायेगा।
राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश के लोग भी लाभान्वित होंगे
चित्तौडग़ढ़ जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमलेश बाबेल ने बताया कि उक्त भवन उच्च सुविधा से परिपूर्ण भवन निम्बाहेड़ा के साथ साथ समीपवर्ती गांवों एवं छोटीसादड़ी, भदेसर, बड़ीसादड़ी सहित मध्यप्रदेश के जावद, नीमच, मनासा क्षेत्र के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।