2011 की जनगणना के आकड़ों को आधार पर तैयार होंगे प्रस्ताव
श्रीगंगानगर, 19 जून (मुखपत्र)। पंचायत समिति एंव ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के प्रस्ताव एवं सूचना निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित 1 जुलाई से पूर्व अतिरिक्तजिला कलक्टर प्रशासन को व्यक्तिश: पेश करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रस्ताव तैयार करते समय निर्धारित वर्ष 2011 की जनगणना के आकड़ों को आधार बनाया जाना है।
न्यूनतम जनसंख्या 4000
पुनर्गठित पंचायतों के न्यूनतम जनसंख्या 4000 एवं अधिकतम 6500 रखी जानी है। किसी राजस्व ग्राम को एक ही पंचायत में रखा जायेगा अर्थात किसी राजस्व ग्राम के टुकड़े किसी स्थिति में नही किये जायेगें। इस संबंध में 22 जून को प्रात: 11.15 बजे बैठक आयोजित की गई है, जिसमें विकास अधिकारियों को भी उपस्थित रहना होगा।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 को
श्रीगंगानगर। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 जून को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व प्रकरणों का निस्तारण, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण, काश्तकारी अधिनियम, पीडीआर एक्ट, रोड़ा एक्ट, सनदों का निस्तारण, भूमि रूपांतरण, कानून व्यवस्था, जनगणना 2021 की प्रारम्भिक तैयारियों सहित विभिन्न बिन्दुओं की प्रगति की समीक्षा होगी।