श्रीगंगानगर, 11 मार्च (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष सादुलपुर विधायक पद्म श्री डॉ. कृष्णा पूनिया, विधायक राजकुमार गौड़ सहित अतिथियों ने शनिवार को महाराजा गंगासिंह राजकीय स्टेडियम में एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली एथलेटिक्स अकादमी का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार खिलाडिय़ों और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की बिन्दु संख्या 38 की अनुपालना में महाराजा गंगासिंह राजकीय स्टेडियम में 1 करोड़ 80 लाख की लागत से एथलेटिक्स अकादमी का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि 40 खिलाडिय़ों की क्षमता वाली एथलेटिक्स अकादमी खिलाडिय़ों और खेलों के लिए महत्वपूर्ण रहेगी।
राज्य सरकार की ओर से खेलों के क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों और योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार राशि के साथ-साथ आउट ऑफ टर्म पॉलिसी के तहत नौकरी भी दी जा रही हैं। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिले हैं।
खिलाड़ी होंगे प्रोत्साहित
विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि खिलाडिय़ों और खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे प्रोत्साहित होकर खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपना कैरियर बना रहे हैं।
राज्य सरकार ने गंगानगर को दी कई सौगात
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि अकादमी की शुरुआत होने से स्थानीय खिलाडिय़ों को फायदा होगा। खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार और विधायक राजकुमार गौड़ लगातार प्रयासरत हैं। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, परिवहन से लेकर प्रत्येक क्षेत्र में सरकार ने गंगानगर को सौगात दी है।
पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान एशियन क्रांस कन्ट्री के एथलीट पदक विजेता हेमराज गुर्जर, जूनियर एशिया वुशू प्रतियोगिता की पदक विजेता नितिका बंसल, खेलों इण्डिया यूथ गेम्स में जूडो खेल की स्वर्ण पदक विजेता लविश सहारण, रजत पदक विजेता आकाश व बास्केटबॉल के स्वर्ण पदक विजेता कंवलजीत ढाका को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के बाद आयोजित 100 मीटर दौड़ में कल्पना स्वामी पहले, सोनिया दूसरे और अविशा चौधरी तीसरे स्थान पर रही।