मांगों के समर्थन में बैंक शाखाओं के समक्ष धरना जारी
श्रीगंगानगर (मुखपत्र)। अल्पकालीन फसली ऋण प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के विरोध में पैक्स/लैम्पस कर्मियों का आंदोलन मासांत तक जारी है। सरकार ने फसली ऋण के लिए आवेदन हेतु 3 जून को ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया था, उसके एक दिन पहले ही राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंदोलन शुरू कर दिया।
संघ द्वारा नियोक्ता निर्धारण, सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतनमान, बकाया पैक्स कर्मियों का नियमितिकरण और ऋण प्रक्रिया ऑनलाइन करने की अपेक्षा पैक्स के समस्त कार्यों को कम्प्यूटरीकृत किये जाने की मांग की जा रही है। अपनी मांगों के समर्थन में पैक्स कर्मियों द्वारा ऋण वितरण प्रक्रिया का बहिष्कार कर, बैंक शाखाओं के समक्ष धरना दिया जा रहा है।
आंदोलन की समीक्षा के लिए जयपुर में 28 जून को प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 3 जुलाई को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
पहले जिला बैठक, फिर प्रदर्शन
श्रीगंगानगर। सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष आसूसिंह राठौड़ ने बताया कि 3 जुलाई को सुबह 11 बजे पंचायती धर्मशाला में जिले की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों की बैठक बुलाई गयी है। इसके पश्चात गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर एवं प्रबंध निदेशक को ज्ञापन दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समितियों के कर्मचारी बैंक की समस्त शाखाओं के समक्ष धरने पर डटे हुए हैं। जिलाध्यक्ष आसूसिंह, उपाध्यक्ष मुखराम स्वामी और संघ के प्रदेश समन्वय ओमप्रकाश रोज की ओर से समिति कर्मचारियों से अधिकाधिक संख्या में बैठक एवं प्रदर्शन में भाग लेने का अनुरोध किया गया है।
जयपुर : जयपुर जिले की पैक्स कर्मियों की बैठक 3 जुलाई को खंडेलवाल धर्मशाला, जयपुर में जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव नंदाराम चौधरी की अध्यक्षता में होगी।
अलवर: अलवर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सैदावत ने बताया कि जिला ईकाई की बैठक 3 जुलाई को प्रात: 10 बजे स्वरूप विलास होटल मोती डूंगरी के समीप एसएमडी अलवर में होगी।