जयपुर, 20 सितम्बर (मुखपत्र)। गंगानगर सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन ने व्यवस्थापकों की कोविड-19 से सुरक्षा, बीमा, कैडर सहित अन्य मांगों के समर्थन में 30 सितम्बर 2020 तक फसली ऋण वसूली व वितरण कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
यूनियन के जिलाध्यक्ष आसू सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में प्रबंध निदेशक के साथ आयोजित वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है। बैंक प्रबंधन द्वारा केवल आश्वासन दिया गया, जिससे व्यवस्थापक संतुष्ट नहीं है। इसलिए 30 सितम्बर तक पूरे जिले में फसली ऋण वसूली व वितरण का कार्य नहीं किया जायेगा। वार्ता में प्रबंध निदेशक भूपेंद्र सिंह, मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग, वरिष्ठ प्रबंधक पवन शर्मा तथा यूनियन की ओर से आसू सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल सहारण के नेतृत्व में बैंक की अधिकांश शाखाओं से कम से कम दो-दो व्यवस्थापक शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि बैंक द्वारा पैक्स लेवल पर शिविर आयोजित कर रबी सीजन के लिए फसली ऋण वितरण किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। पहले चरण में ये कैम्प 14 से 18 सितम्बर तक आयोजित किये गये थे, लेकिन कैडर और कोविड-19 से सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर यूनियन द्वारा पूर्व में ही ऋण वितरण का बहिष्कार किये जाने की घोषणा कर दी गयी थी। इस कारण केवल 3 करोड़ 78 लाख रुपये का फसली ऋण ही वितरित हो पाया है। वार्ता में दोनों पक्षों की सहमति के पश्चात प्रबंध निदेशक ने आगामी चरण के शिविर स्थगित किये जाने की घोषणा की थी।