मांगे स्वीकार होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
नागौर, 27 जून (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार की फसली ऋण प्रक्रिया को ऑनलाइन करने और अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नागौर जिले के पैक्स कर्मियों ने गुरुवार को बड़ी रैली निकालकर विरोध जताया।
बैंक की समस्त 19 शाखाओं के पैक्स कार्मिकों ने जिलाध्यक्ष भंवरराम चौधरी के नेतृत्व में बलदेवाराम धर्मशाला से लेकर नागौर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और एमडी को ज्ञापन सौंपा। चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री एवं रजिस्ट्रार के नाम अपना मांग पत्र सौंपा।
जिला कार्यकारिणी का गठन
इससे पूर्व बलदेवाराम धर्मशाला में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष भंवरराम चौधरी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन कर नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से भंवरराम चौधरी को जिलाध्यक्ष, सुरेश चाहर और हीराराम जाट को उपाध्यक्ष, राजूराम गावडिय़ा को सचिव और बलदेवराम गेट को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैंक की प्रत्येक शाखा से दो-दो सदस्यों को कार्यकारिणी प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया। बैठक में एकराय से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार नियोक्ता निर्धारण सहित उनकी सभी मांगे स्वीकार नहीं करती, तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।
ये है संघ की मुख्य मांगे
कोषाध्यक्ष बलदेव राम ने बताया कि संघ की मुख्य मांगों में पैक्स कर्मचारियों का नियोक्ता निर्धारण, राज्य सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप सातवें वेतनमान का लाभ, प्रदेश की समस्त पैक्स और लैम्पस का कम्प्यूरीकरण, स्क्रीनिंग से वंचित व्यवस्थापकों एवं सहायक व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग, सहकारी संस्थाओं में संविदा कर्मियों के लिए लागू 21 दिसम्बर 2018 को आदेश पैक्स और लैम्पस मे सहायक व्यवस्थापक व सेल्समैन के लिए लागू करना अदि शामिल है।