नौकरी के लिए आवेदन और परीक्षा ऑनलाइन होगी
रुद्रपुर. सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के सहकारी बैंको में शीघ्र ही 1000 नई भर्तियां निकाली जाएँगी । इसके लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। नौकरी के लिए आवेदन और परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसकी जिम्मेदारी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान को सौंपी जाएगी.
उरुद्रपुर के इंदिरा चौक के पास तीन एकड़ भूमि पर बनने वाले ऊधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक के भवन के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि 26 जनवरी से किसानों को मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत एक लाख रुपये तक ऋण रहित ब्याज दिया जाएगा। प्रदेश में सात लाख किसानों को यह ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। महिला समूहों को भी पांच लाख रुपये तक ब्याज रहित ऋण दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 100 डिजिटल केंद्र खोले जाएंगे। एक जगह पर एटीएम, पास बुक एंट्री और पैसे जमा करने की उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। किसानों के बच्चों के लिए मुफ्त एनडीए, आईएएस आदि की कोचिंग के लिए सहकारिता विभाग अपनी शैक्षिक नीति बनाएगी। कोचिंग के लिए प्रत्येक सहकारी समिति से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। मीडिया कर्मियों को कैमरे और कंप्यूटर आदि खरीदने के लिए न्यूनतम ब्याज पर तीन लाख रुपये तक ऋण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में 15 माह के भीतर बैंक भवन बन जाएगा। तय अवधि में निर्माण पूरा न होने पर अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा किजिले में सहकारी बैंक की 33 शाखाएं हैं, जिनमें दो लाख खाताधारक हैं और करीब एक हजार करोड़ का कारोबार होता है। अब अपना भवन होने से कारोबार में वृद्धि के साथ ही किसानों को भी सुविधा मिलेगी। सभी शाखाओं में एटीएम खोले जाएंगे। डॉ. रावत ने कहा कि जिन दूरस्थ इलाकों में बैंक सुविधा नहीं है, वहां मोबाइल एटीएम वाहन भेजे जाएंगे। एटीएम वाहन में एक गीत भी बजेगा ताकि लोग सुनकर खाता खोलने पहुंच सकें।