देश में पहली बार राजस्थान में सहकारी क्षेत्र में ऑनलाइन ऋण वितरण पोर्टल का शुभारम्भ
जयपुर, 11 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां सहकारी क्षेत्र में ऑनलाइन फसली ऋण वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
वे गुरुवार को सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना 2019 के शुभारम्भ के उपलक्ष्य में बिरला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 20 लाख किसानों का आधार आधारित पंजीयन कर ऋण माफी योजना का लाभ दिया गया है।
नये किसानों का पंजीयन शुरू
श्री आंजना ने बताया कि प्रदेश के 10 लाख नए किसानों को सहकारी फसली ऋण प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। नए किसानों का पंजीयन सहकारी ऋण पोर्टल पर आज से शुरू हो गया है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि 3 जून को शुरू किये गये ऑनलाइन लोन पोर्टल पर अब तक सवा पांच लाख किसानों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है, जिन्हें प्राथमिकता से फसली ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
अभय कुमार को धन्यवाद दिया
मंत्री ने सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने एक मारवाड़ी कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि चूंकि अभय कुमार के पास ही डीओआईटी का अतिरिक्त कार्यभार भी है, इसलिए डीओआईटी के सहयोग से ऑनलाइन पोर्टल का काम शीघ्रता से पूर्ण हो सका और अब इसके माध्यम से सहकारी ऋण वितरण शुरू हो चुका है।
मंत्री ने इस बात पर अफसोस जताया कि कुछ लोगों ने शुरूआत में ऑनलाइन ऋण वितरण योजना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि निरर्थक विरोध के कारण, किसानों को ऋण वितरण में देरी हुई।
धोखाधड़ी से सावधान रहें किसान : जूली
सहकारिता राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पिछली गहलोत सरकार में किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई थी। पांच साल तक किसानों के लिए बिजली की दरें भी नहीं बढ़ाई गई थी। उन्होंने एटीएम कार्ड धारक किसानों को साइबर क्राइम के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी।
एकरूपता और निष्पक्षता के लिए पोर्टल : अभय कुमार
सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन लोन पोर्टल की विशेषताओं से अवगत करवाते हुए कहा कि ऑनलाइन पोर्टल से न केवल ऋण वितरण में पारदर्शिता आएगी, अपितु किसानों के साथ ऋण वितरण में भेदभाव समाप्त होगा और पूरे प्रदेश में एकरूपता और निष्पक्षता के साथ सुगमता से ऋण वितरण संभव हो सकेगा।
मुख्यमंत्री का स्वागत
इससे पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और पैक्स से अपेक्स संस्थाओं के अग्रणी सहकारी नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने फलों की टोकरी भेंट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया।
आमेरा ने पूरे देश में सर्वप्रथम राजस्थान में सहकारी क्षेत्र में ऑनलाइन लोन पोर्टल की शुरूआत करने के लिए मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।