जयपुर, 29 जनवरी (मुखपत्र) । उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि आमजन को समय पर पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, खाद्य सामग्री एव शिक्षा जैसी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करें तथा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के लिये आगे आकर कार्य करें।
श्री मीणा शुक्रवार को दौसा के सर्किट हाउस आयोजित जिला स्तरीय अघिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को लाभान्वित करने के लिए सरकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि महाराजपुरा, सलेमपुरा, दौलतपुरा व श्रीमा के जीएसएस को बने कई साल हो जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले गये हैं। इनको बदलने के लिये कई बार कहा जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रस्ताव भी तैयार नही किये गये हैं। अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें ताकि उपभोक्ताओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत की सप्लाई करवाई जा सके।
उन्होंने कहा कि नयावास, डूंगरपुर, श्यामपुरा में 33/11 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से लेकर पूर्ण कराएं ताकि किसानों को आवश्यकतानुसार विद्युत उपलब्ध कराई जा सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि डिगो, महारिया, श्री रामपुरा व लाडपुरा में 33/11 केवी के जीएसएस बनाने के लिये प्रस्ताव तैयार करवा कर भिजवाएं। उन्होंने कहा कि वीसीआर भरने पर नियंत्रण करें, गरीबों एवं किसानों को वीसीआर के नाम परेशान नहीं करें तथा अब तक भरी गई वीसीआर का शिविर आयोजित कर तत्परता से निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि बकाया कृषि व घरेलू कनेक्शन शीघ्रता से जारी किये जायें।
विभागवार योजना की समीक्षा
बैठक के दौरान उद्योग मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, मनरेगा, रसद विभाग, चिकित्सा विभाग व जलदाय विभाग, उद्योग, रीको एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनावार समीक्षा करते हुये कहा कि स्वीकृत योजनाओं का शीघ्रता से क्रियान्वयन किया जाये। उन्होंने श्यामपुरा रोड के निर्माण कार्य को शीघ्र चालू करवाने तथा अन्य योजनाओं व विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों को तत्परता से चालू करवाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट आती है तो समाधान कराएं तथा समाधान नहीं हो पाने की स्थिति में अवगत करवा कर कार्य का स्थान बदलवा लें।
मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश
उन्होंने सभी कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिये मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करवा कर गरीब, मजदूर व पात्र व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि मनरेगा में ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियासें से प्रस्ताव लेकर अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कराएं। मनरेगा योजना में मेड़बंदी, बाड़ा निर्माण, भूमि सुधार, विद्यालयों में खेल मैदान के समतलीकरण, शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्यों को शामिल कर स्वीकृति जारी करें।
अधिकाधिक एनिकट का निर्माण करें
उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्याग्रस्त क्षेत्र में जल स्तर को ऊपर लाने के लिये अधिक से अधिक एनिकटों का निर्माण करावे ताकि हैण्ड पम्पों का जल स्तर उपर आ सके। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों की समय पर जांच करवा कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विभिन्न योजनाओं में उपकरण क्रय करने की स्वीकृति का आमजन को लाभ दिलवाने के लिये प्राथमिकता से उपकरण खरीदें ताकि चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों की नि:शल्क जांच हो सके। उद्योग मंत्री ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानदार की व्यवस्था व्यवस्था कराएं ताकि उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री लेने के लिये दूर नहीं जाना पड़े।