ग्राम पंचायत, पंचायत समिति पुनर्गठन के प्रस्तावों पर 30 दिन में आपत्ति देनी होगी
नागरिकों के लिए विस्तृत विवरण एसडीएम कार्यालयों में उपलब्ध
श्रीगंगानगर, 1 अगस्त (मुखपत्र)। शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन, पुनर्गठन व नवसृजन करने के प्रारूप प्रकाशित कर दिये गये हैं। प्रारूप प्रकाशन के एक माह की अवधि अर्थात 29 अगस्त 2019 तक जनसाधारण आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्तियां संबंधित एसडीएम, जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर को प्रस्तुत की जा सकती है।
पंचायत समिति करणपुर में प्रस्तावित नई पुनर्गठित पंचायत 2 डब्ल्यू व 8 वीं है। पदमपुर पंचायत समिति में घमूड़वाली, बींझबायला व जीवनदेसर पुनर्गठित ग्राम पंचायतें प्रस्तावित है। सूरतगढ पंचायत समिति में प्रस्तावित पुनर्गठित ग्राम पंचायत बीरवाणा, नवसृजित 6 डीडब्ल्यूएम, पुनर्गठित पदमपुरा, नवसृर्जित 2 एसडी, पुनर्सीमांकन घमण्डिया, पुनर्गठन 4 केएसआर, पुनर्सीमांकन नीरवाणा, पुनर्गठन मानेवाला, पुनर्सीमांकन भगवानगढ़ तथा पुनग्रठन संघर ग्राम पंचायत है। इसी प्रकार घड़साना पंचायत समिति में 2 केएलडी पुनर्गठित, 17 केएनडी-ए पुनर्गठित, 1 केवाईडी नवसृजित, 24 एएससी पुनर्गठित, 3 एसटीआर नवसृर्जित तथा 6 डीडी पुनर्गठित ग्राम पंचायत प्रस्तावित है।
अनूपगढ पंचायत समिति में नाहरावाली पुनर्गठित, 20 एलएम पुनर्गठित, 9 एलएनबी पुनर्गठित, 15 एलएम नवसृर्जित, 30 एपीडी पुनर्गठित, 27 ए, 90 जीबी, 1 एलएसएम पुनर्गठित, 4 एमएसआर नवसृर्जित, 15 ए-बी पुनर्गठित, 6 पी, 2 पीजीएमबी पुनर्गठित तथा ग्राम पंचायत 12 ए-बी नवसृर्जित है। गंगानगर पंचायत समिति में 11 एलएनपी पुनर्गठित, सिहागावाली नवसृर्जित, 18 एमएल, साहूवाला पुनर्गठित, 6 ए छोटी नवसृर्जित तथा 10 जैड पुनर्गठित है। पंचायत समिति रायसिंहनगर, विजयनगर व सादुलशहर की ग्राम पंचायतों में कोई परिर्वतन प्रस्तावित नहीं है।
सादुलशहर और गंगानगर पंचायत समिति के पुनर्गठन का प्रस्ताव
पंचायत समिति के पुनर्गठन के संबंध में सादुलशहर पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतें लाधूवाला, मनफूलसिंहवाला व गणेशगढ को गंगानगर पंचायत समिति में शामिल करना प्रस्तावित है। क्योंकि इन गांवों की तहसील गंगानगर लगती है। इसी कारण से पंचायत समिति पुनर्गठन का प्रस्ताव है। किसी भी नागरिक को ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के पुनर्गठन या नवसृजन के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव संबंधित एसडीएम कार्यालय में अवलोकन के लिए उपलब्ध है।