नीतीश कुमार ने कहा, जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए
पटना, 21 जनवरी (एजेंसी)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को कहा कि बिहार में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (सवर्ण) आरक्षण जल्द लागू किया जाएगा। जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आबादी के अनुरूप आरक्षण का निर्णय लिया जाए तो यह भी अच्छा होगा। पटना में लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने जाति आधारित जनगणना का समर्थन करते हुए कहा कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए, यह अच्छी बात होगी। उन्होंने कहा, “वर्ष 1931 में अंतिम बार जाति आधारित जनगणना हुई थी, उसके बाद से यह नहीं हुई है। आबादी के अनुरूप अगर आरक्षण देने का निर्णय लिया जाता है तो यह भी अच्छा होगा। कौन सा तबका आरक्षण से वंचित है, वो भी सामने आएगा।”
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) संबंधी एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं इससे सहमत हूं कि ईवीएम से ही चुनाव होने चाहिए, मगर प्रत्येक मतदानकेंद्र पर वीवीपैट का इंतजाम हो।” महागठबंधन की कोलकाता में रैली, और उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में जद (यू) अध्यक्ष नीतीश ने कहा कि सभी पार्टियों को अपने-अपने हिसाब से रैली, कार्यक्रम करने का अधिकार है। चुनाव में अंतिम निर्णय जनता को करना है।
राजग में सीट बंटवारे के विषय में उन्होंने कहा, “फरवरी के अंत तक इन सब चीजों पर सभी को जानकारी मिल जाएगी। बिहार में भाजपा के साथ हमलोग अच्छी तरह से सरकार चला रहे हैं। भाजपा, लोजपा, जद (यू) तीनों साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेंगे और बेहतर परिणाम भी आएंगे।”