पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के महत्व एवं नवाचारों की भूमिका होगा विषय
जयपुर, 23 जनवरी (मुखपत्र)। शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने बताया कि 25 जनवरी को स्टेच्यू सर्किल स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ सांइटिफिक रिसर्च सेंटर में विज्ञान नवाचार व्याख्यान शृंखला के तहत नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त का व्याख्यान आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्र द्वारा पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था को प्राप्त करने के लिए नवाचारों के महत्त्व पर यह व्याख्यान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं कट्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।
श्रीमती सिन्हा ने बताया कि व्याख्यान के तहत अमिताभ कान्त द्वारा अर्थव्यवस्था को और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक एवं उत्पादक बनाने के लिए किये गये प्रयासों की भी जानकारी प्रदत की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस व्याख्यान में राज्य के पॉलिसी मेकर, नव उद्यमी, स्टार्टअप, शोधार्थी, शोध एवं अनुसन्धान, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रतिनिधि भाग लेंगे एवं नीति आयोग के सीईओ से राज्य में नवाचारों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए विचार विमर्श भी करेंगे। उन्होंने बताया कि यह व्याख्यान बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च सेंटर स्टेच्यू सर्किल में सांय 6.00 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित होगा।