छह ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी
जयपुर, 12 मार्च (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग ने प्रदेश में तीन जिलों में छह नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी कर दी है। करौली जिले में तीन, जयपुर जिले में दो तथा चूरू जिले में एक समिति का गठन किया जायेगा।
आदेशानुसार, जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर जयपुर जिले की गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत किशनमान पुरा और दूदू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढीण्ढा में एक-एक पैक्स के गठन की मंजूरी जारी की गयी है। चूरू जिले की सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कीकासर में नई समिति गठित होगी। इसी प्रकार करौली जिले की टोडाभीम पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत पदमपुरा व खोहरा तथा सपोटरा पंचायत समिति क्षेत्र में बालोती ग्राम पंचायत पर नई पैक्स के गठन की स्वीकृति जारी की गयी है।
ऋण वितरण के निर्देश
रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां द्वारा सम्बंधित केंद्रीय सहकारी बैंक को निर्देशित किया गया है कि समिति के गठन के उपरांत, समिति के आर्थिक स्वावलम्बन के लिए फंड्स की उपलब्धता के अनुसार सदस्य किसानों को ऋण उपलब्ध करवाया जाये।