जयपुर, 31 अक्टूबर (मुखपत्र)। प्रदेश में होने वाले नगर पलिका आम चुनाव-2019 के लिए 1 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी।
आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि राज्य के 49 नगर निकाय के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन पत्र 5 नवम्बर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन रविवार को छोड़कर शेष दिनों में प्रातः 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत करवाए जा सकते हैं।
श्री मेहरा ने बताया कि 6 नवम्बर को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 8 नवम्बर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 9 नवम्बर को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 16 नवम्बर सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवम्बर को मतगणना करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ नाम निर्देशन पत्र, दोष सिद्धि संबंधी सूचना, संतान संबंधी सूचना, स्वच्छ शौचालय, सांख्यिकी सूचना और संपत्ति संबंधी शपथ पत्र (उपाबंध-1) प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों में किसी प्रकार की कमी होने पर नामांकन पत्र खारिज किए जा सकते हैं।