3500 सीएचओ की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ होगी, बजट से पहले 100 जनता क्लिनिक प्रारम्भ होंगे
जयपुर, 1 सितम्बर (मुखपत्र)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने नवम्बर माह में प्रदेशभर में चिकित्सा शिविर आयोजित कर कोविड के कारण प्रभावित अन्य बीमारी का उपचार करने, आगामी बजट पूर्व 100 जनता क्लिनिक प्रारम्भ करने, ब्रिज कोर्स कर चुके 350 सीएचओ को तत्काल नियोजित करने एवं 3500 सीएचओ की नई भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. शर्मा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, सचिव सिद्धार्थ महाजन, एनएचएम निदेशक सुधीर शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चिकित्सा शिविरों में स्क्रीनिंग, जांच व उपचार की मिलेगी सुविधा
चिकित्सा मंत्री ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस 14 नवम्बर से प्रदेशभर में आयोजित किए जाने वाले विशाल चिकित्सा शिविरों की अभी से ही तैयारी प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिविरों में कोविड के कारण गत समय से प्रभावित अन्य सभी बीमारी से पीडि़त रोगियों के उपचार की व्यवस्था की जाएगी। शिविरों में विभिन्न रोगों की की स्क्रीनिंग व जांच की सुविधा, सभी प्रकार का टीकाकरण किया जाएगा एवं आवश्यकता पडऩे पर गम्भीर रोगी को आवश्यक उपचार के लिए एम्बुलेंस से प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की जाएगी।
बजट से पूर्व 100 जनता क्लिनिक प्रारंभ होंगे
डॉ. शर्मा ने प्रदेश में संचालित जनता क्लिनिक में दी जा रही चिकित्सा सुविधा की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने गांधी जयंती पर दो दर्जन जनता क्लिनिक का शुभारम्भ करने एवं आगामी बजट से पूर्व प्रदेश में 100 जनता क्लिनिक प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनता क्लिनिक की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थल पर करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। जनता क्लिनिक के स्थान का चयन करते समय सम्बंधित क्षेत्र का जनसंख्या घनत्व, राजकीय चिकित्सा संस्थानों से दूरी आदि पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
3500 अतिरिक्त सीएचओ की होगी भर्ती
चिकित्सा मंत्री ने कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर्स द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही चिकित्सा सुविधा की विस्तार से समीक्षा की एवं उन्हें प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने ब्रिज कोर्स कर चुके 350 कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर्स को तत्काल नियोजित करने व चयनित सीएचओ का प्रशिक्षण 7 सितम्बर से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश की चिकित्सा आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत 3500 अतिरिक्त सीएचओ की भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।