मुम्बई, 13 जून। ओटीटी प्लेटफार्म पर, बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज वेबसीरिज ‘द फैमिली मैन सीजन-2’ को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। इस वेबसीरिज का पहला सीजन भी हिट रहा था। सीजन-2 की सफलता को देखते हुए इसके तीसरे सीजन पर काम आरम्भ हो गया है।
‘द फैमिली मैन सीजन-1 और सीजन-2, में मनोज वाजपेयी के जबरदस्त अभिनय को लेकर दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इससे अभिनेता बाजपेयी की फैन फॉलोइंग में बढोतरी हुई है।
इस बीच, खबर है कि दूसरे सीजन को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, इस दिग्गज अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ा दी है। खबरों के अनुसार मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज के तीसरे सीजन के लिए प्रति एपिसोड 2.25 और 2.50 करोड़ रुपये की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, ‘द फैमिली मैन’ अब तक का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है, ऐसे में मनोज को लगता है कि वो इसके हकदार हैं। चर्चा है कि मनोज बाजपेयी ने ‘द फैमिली मैन सीजन-2’ के लिए 10 करोड़ रुपए फीस ली थी। अभिनेत्री समांथा अक्कीनेनी द्वारा भी तीन से चार करोड़ रुपए फीस लिये जाने की चर्चा है।