कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के अमृतसर से चुनाव लडऩे की अटकलों पर लगाया विराम
चंडीगढ़, 12 मार्च| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कयासों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अमरिंदर ने यहां मीडिया से कहा कि मनमोहन सिंह कभी उम्मीदवारी नहीं चाह रहे थे, क्योंकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं।
ऐसे कयास थे कि कि पूर्व प्रधानमंत्री अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। मुख्यमंत्री ने मनमोहन सिंह के साथ शनिवार को दिल्ली में हुई अपनी मुलाकात को एक सद्भावना मुलाकात बताया।
अमरिंदर ने कहा, “हम उनकी सेहत का हाल जानने गए थे। हमने पूर्व प्रधानमंत्री को पंजाब में कांग्रेस की योजना के बारे में जानकारी दी।”
राज्य की 13 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होगा।