जयपुर, 3 जुलाई (मुखपत्र)। राजस्थान में शुक्रवार को दिन ब्यूरोक्रेसी में बदलाव के नाम रहा। अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 103 अधिकारियों का स्थानांतरण/पदस्थापन कर दिया, जिसमें राज्य के मुख्य सचिव और 17 जिला कलेक्टर सहित ऐसे सीनियर ब्यूरोक्रेट्स थे, जिनका अपने मंत्रियों के साथ तालमेल नहीं बैठ रहा था।
हालांकि देर शाम को निर्वाचन विभाग ने नगरीय निकाय की मतदाता सूचियों से जुड़े कार्य में लगे 6 आईएएस के तबादलों पर रोक लगा दी। इनमें टीना डाबी, उनके पति अतहर आमिर खान, अमित यादव, अर्तिका शुक्ला, गौरव सैनी और रिया केजरीवाल शामिल हैं। गहलोत ने राजीव स्वरूप को राज्य का मुख्य सचिव बनाया है जबकि तीन माह पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य सचिव डीपी गुप्ता को अचानक हटाकर सबको चौंका दिया।
इसके पश्चात गहलोत सरकार ने शाम को भारतीय पुलिस सेवा के 66 अधिकारियों को स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया।
जिला कलेक्टर की सूची
अंकित कुमार सिंह- बांसवाड़ा
निकया गोहाएन- झालावाड़
आशीष मोदी- जैसलमेर
पीयूष समरिया- दौसा
गौरव अग्रवाल- टोंक
गवाड़े प्रदीप केशव राव- चूरू
एम शिवप्रसाद मदान- भीलवाड़ा
सिद्धार्थ सिहाग- करौली
नमित मेहता- बीकानेर
अविचल चतुर्वेदी- सीकर
आशीष गुप्ता- बूंदी
जितेंद्र कुमार सोनी- नागौर
इंद्रजीत सिंह- जोधपुर
महावीर प्रसाद वर्मा- श्रीगंगानगर
प्रकाश राजपुरोहित- अजमेर
उज्जवल राठौड़- कोटा
अंतर सिंह नेहरा- जयपुर
पांच संभागीय आयुक्तों की नियुक्ति
समित शर्मा- जोधपुर
सोमनाथ मिश्रा- जयपुर
भंवरलाल मेहरा- बीकानेर
पीसी बेरवाल- भरतपुर
आरुषि अजय मलिक- अजमेर
उच्च स्तर पर भी हुए स्थानांतरण
राजीव स्वरूप को मुख्य सचिव बनाते हुए प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी की जिम्मेदारी सौंपी है। मुकेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड, रवि शंकर श्रीवास्तव को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, गिरिराज सिंह को अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड, डॉ. मधुकर गुप्ता को एसीएस एवं प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, सुबोध अग्रवाल को एसीएस खान एवं पेट्रोलियम, रोहित कुमार सिंह को एसीएस गृह और आर वेंकटेश्वरण को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर की कमान सौंपी गई है।
ये शासन सचिव भी बदले
आलोक गुप्ता- शासन सचिव पर्यटन एवं देवस्थान विभाग
हेमंत कुमार गेरा- प्रशासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
गायत्री एस राठौड़- शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
टी रविकांत- शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग
भवानी सिंह देथा- शासन सचिव यूडीएच
मुग्धा सिन्हा- शासन सचिव कला साहित्य एवं संस्कृति
कैलाशचंद वर्मा- प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम
प्रीतम बी यशवंत- शासन सचिव जीएडी एवं मंत्रिमंडल
सिद्धार्थ महाजन- शासन सचिव पंचायती राज
वीना प्रधान- शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा जयपुर