मुम्बई, 13 जून। खबर है कि टॉलीवुड स्टार अभिनेता महेश बाबू ने केजीएफ चेप्टर 1 और 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है। बताया जा रहा है कि नील ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इस पॉपुलर अभिनेता को अपनी आगामी फिल्म के लिए अप्रोच किया था, लेकिन महेश बाबू ने फिल्म की स्टोरी पसंद नहीं आने के कारण, फिल्म करने से इंकार कर दिया, हालांकि महेश ने डायरेक्टर से कहा कि वे एक अच्छी स्टोरीलाइन के साथ, फिर से अप्रोच कर सकते हैं।
प्रशांत नील ने केजीएफ चेप्टर वन का निर्देशन किया था, जिसके निर्माता विजय किरागांडुर थे। चेप्टर वन की अपार सफलता के बाद, प्रशांत नील ने स्वयं ही केजीएफ चेप्टर 2 का निर्माण एवं निर्देशन किया है।
महेश बाबू के बारे में कहा जाता है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री का यह सुपर स्टार उन अभिनेताओं की लिस्ट में आता है, जो अपनी फिल्म और अपने लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है।
महेश बाबू फिलहाल अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त हैं। उनकी आगामी फिल्म सरकारू वारी पाटा की शूटिंग जोरशोर से चल रही है। इस फिल्म का दुबई शेड्यूल पूरा हो गया है। इस फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट कीर्थि सुरेश नजर आएंगी। इसके अलावा महेश बाबू एसएस राजामौली और निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की एक और फिल्म में काम कर सकते हैं।