पार्टी छोड़ने वाले विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चा
मुंबई, 30 जुलाई (एजेंसी)| महाराष्ट्र में कांग्रेस के एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो विधायकों ने मंगलवार को अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वडाला (मुंबई) से कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर और एनसीपी के वैभव पिचद (अकोले) और शिवेंद्र राजे भोसले (सातारा) ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को सौंप दिया।
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा नवी मुंबई में एनसीपी का दिग्गज चेहरा पूर्व मंत्री गणेश नाइक और उनके बेटे ऐरोली से विधायक संदीप नाइक, 52 म्यूनिसिपल कॉर्पोरेटर और अन्य पार्टी कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में यह सभी नेता बुधवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इससे पांच दिन पहले ही मुंबई में एनसीपी के अध्यक्ष सचिन अहीर ने शिवसेना का दामन थाम लिया था।
चर्चाओं का बाजार गर्म है, खबरें हैं कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कई विपक्षी पार्टियों के विधायक और वरिष्ठ नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं।