शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्बाध चुनाव सम्पन्न हो : शिवप्रसाद मदन नकाते
श्रीगंगानगर, 5 मई (मुखपत्र)। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान 6 मई को मतदान शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व बिना किसी बाधा के पूर्ण हो, ऐसी मै उम्मीद करता हूॅ। मुझे पूरा विश्वास है कि मतदान दल सजगता व निष्पक्षता के साथ चुनाव कार्यो को सम्पादित करेंगे।
श्री नकाते रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय से विधानसभा सादुलशहर,, गंगानगर व करणपुर के मतदान दलों के तृतीय प्रशिक्षण व रवानगी के अवसर पर आावश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि मतदान दल चुनाव कार्य की महत्वपूर्ण कडी है। अन्य अधिकारीगण मतदान दलों के सहयोग के लिए है। उन्होने कहा कि इस बार मतदान दलों को 3 बार बडी गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होने बताया कि गंगानगर संसदीय क्षेत्रा में नोटा सहित 10 उम्मीदवार है। इस प्रकार 5-5 वोट का मोकपोल किया जा सकता है। मोकपोल के पश्चात मशीन को क्लीयर कर वीवीपेट की पर्चियों को काले लिफाफे में रखना होगा। इसके पश्चात ठीक 7 बजे वास्तविक मतदान शुरू होगा। उन्होने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी होनी चाहिए। सादुलशहर के 242 मतदान केन्द्रों, गंगानगर के 218 तथा करणपुर विधानसभा के 255 मतदान दलों को रवानगी दी गई।
मतदान केन्द्र में मोबाइल व विडियोग्राफी नही होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन का उपयोग नही हो सकेगा और न ही मतदान केन्द्र के भीतर विडियोग्राफी या फोटोग्राफी की जा सकती है। मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी का रजिस्टर्ड मोबाइल का उपयोग हो सकेगा। मतदाताओं के बाये हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाई जाएगी।
वोटर स्लीप से मतदान नही होगा
श्री नकाते ने बताया कि मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। लोकसभा आम चुनाव में मतदाता पर्ची से मतदान नही कर सकेंगे। मतदाता को अपना मतदाता पहचान पत्रा दिखाकर मतदान करना होगा। किसी कारणवंश मतदाता पहचान पत्रा नही है तो आयोग द्वारा मान्य 11 दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है। मतदान समाप्ति के समय 6 बजे कतार में खडे मतदाताओं को पंक्ति के अन्तिम मे खडे मतदाता को एक नम्बर पर्ची दी जाएगी। मतदान पूर्ण होने पर क्लोज का बटन दबाना है, इसके पश्चात सिलिंग इत्यादि होगी।
सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने, मतदान के पश्चात सुरक्षित संग्रहण स्थल तक लाने की जिम्मेदारी रहेगी। मतदान दल चैक पोस्ट पर प्रविष्टि करवाकर जाएंगे। मतदान दल की रवानगी, मतदान केन्द्र पर पहुंचने की सूचना भी एसएमएस के माध्यम से देनी होगी।
सामग्री वितरण काउन्टरों का किया निरीक्षण
श्री नकाते ने मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण के पश्चात सामग्री वितरण व ईवीएम वितरण काउन्टरों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निदेश दिए। उन्होने मतदान सामग्री प्राप्त करने के पश्चात मतदान दलों से बातचीत की, उनसे प्राप्त सामग्री के बारे में विभिन्न प्रकार के प्रशन पूछे। मतदान दलों ने संतोषजनक जवाब दिए। उन्होने डाक मतदान सुविधा केन्द्र विडियोग्राफी टीम, वैबकास्टिंग टीम को चुनाव कार्य भली प्रकार से करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी. जैन, सीईओ जिला परिषद श्री सौरभ स्वामी, एडीएम शहर श्री राजवीर सिंह, राजस्व अपील अधिकारी डॉ0 राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सोनी ने मतदान दलों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।