धन धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति व श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स का संयुक्त आयोजन
श्रीगंगानगर, 30 दिसम्बर (मुखपत्र)। हर वर्ष की तरह इस बार भी बेटियों को समर्पित लोहड़ी यहां जिला मुख्यालय पर सुखाडिय़ा सर्किल स्थित रामलीला मैदान पर 12 जनवरी को शाम 6 बजे मनाई जाएगी। समाजसेवी संस्था धन धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति एवं श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सुंयक्त संयोजन में होने वाले ‘लोहड़ी धीयां दी, ऐतिहासिक कन्या लोहड़ी महोत्सव-2020’ कार्यक्रम में इस वर्ष शैक्षणिक छात्रवृत्तियां देने के साथ ही क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2020 से प्रारंभ होगी।
आयोजन अध्यक्ष विजय जिन्दल एवं आयोजन सचिव तेजेंद्रपालसिंह ‘टिम्मा’ ने बताया कि वर्ष 2005 में बेटियों के नाम की लोहड़ी मनाए जाने का जो नवाचार श्रीगंगानगर की पावन धरा पर हुआ, वह करीब डेढ़ दशक बाद देश-दुनिया के लिंगानुपात पटल पर एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बन गया है। विश्व में जहां कहीं भी, लोहड़ी का जिक्र होता है तो कन्या लोहड़ी की बात अवश्य होती है।
शिक्षा से रोजगार की ओर
टिम्मा के अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियां होंगी। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कार्यकर्ताओं की अहम बैठक गत दिवस हनुमानगढ़ मार्ग स्थित स्टील हाउस पर आयोजित की गई, जिसमें विजय जिन्दल ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा सामने रखी। बैठक में आए सुझावों पर विचार करते हुए इस बार कन्या लोहड़ी में ‘शिक्षा से रोजगार की ओर…’ थीम पर फोकस करने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत केवल पंजीकरण शुल्क पर कन्याओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के छात्रवृत्ति पैकेज दिए जाएंगे।
न्यूनतम 3100 छात्राओं को मिलेगा पैकेज
टिम्मा ने बताया कि न्यूनतम 3100 छात्राओं को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी अधिकतम सीमा आवेदनों के आधार पर तय की जा सकेगी। इसके अलावा सरकारी, गैर-सरकारी, खेल, बहादुरी, शिक्षा, हुनर, नवाचार आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली 11 प्रतिभाशाली बेटियों को विशेष तौर पर सम्मानित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके लिए आवेदन पत्र 1 जनवरी 2020 से गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद से प्राप्त किए जा सकेंगे, जो 12 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर ही जमा करवाने होंगे।
ये प्रबुद्ध नागरिक हुए शामिल
बैठक में धन धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सतनामसिंह लाडा, श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिड्ढ़ा, समाजसेवी विनोद सेठी, लॉयंस क्लब की जोन चेयरपर्सन श्रीमती पारूल भाटिया, श्रीमती अनुप्रीतकौर, जोगेंद्रसिंह भाटिया, प्रेम चुघ, राष्ट्रीय कुम्हार सभा की महिला अध्यक्ष श्रीमती लविना वर्मा, डॉ. ब्रह्म भाटिया, सुखदेवसिंह पंछी, महेश गुप्ता, जगदीश शर्मा, महेंद्र ढुंढ़ाड़ा, मनीष प्रजापत, गुरप्रीतसिंह, हिमांशु प्रजापत, संदीप बंसल, लवप्रीत बराड़, विजय मित्तल, शब्बीर खान, छिंदरपालसिंह, श्रीमती कंवल सैनी आदि मौजूद रहे।