राम मनोहर लोहिया की जयंती पर प्रधानमंत्री का ट्वीट
नई दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के पदचिन्हों पर चलने का दावा करने वाले राजनीतिक दल उनके सिद्धांतों से विश्वासघात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के साथ अवसरवादी मिलावट का गठबंधन बनाने को बेताब हैं।
लोहिया की जयंती पर उनको याद करते हुए मोदी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “डॉ. लोहिया का हमेशा ऐसा मानना था कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। वह अपने शिष्यों को राष्ट्र के बजाय अपने परिवारों के बारे में सोचते देख कर हैरान होते।” प्रधानमंत्री ने कहा, “आज ये राजनीतिक दल लोहिया के सिद्धांतों से विश्वासघात कर रहे हैं और कल देश के लोगों से विश्वासघात करेंगे।”
अवसरवादी महामिलावट गठबंधन
मोदी ने कहा, “वे अवसरवादी महामिलावट यानी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को बेताब हैं। यह विडंबना ही नहीं, बल्कि निंदनीय भी है।” उन्होंने लोहिया को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने समता, समानता और समत्व भाव के साथ काम किया वह एक योगी थे।
मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि लोहिया के अनुयायी सत्ता, स्वार्थ और शोषण में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, “जैसे राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं उससे लोहिया हैरान रह जाते।”