हैदराबाद, 19 जून। कोरोना वायरस के मामलों में आशातीत कमी आने के बाद, तेलंगाना सरकार ने राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन हटाने का निर्णय लिया है। शनिवार को कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य में रविवार से लॉकडाउन पूरी तरह से हटा लिया जायेगा। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से प्रभावित राज्यों में तेलंगाना देश का पहला राज्य है, जहां पूरी तरह से लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया गया है। राज्य में आज शनिवार तक लॉकडाउन लागू है।
नये मामलों में तेजी से गिरावट
तेलंगाना में कोरोना के मामले अभी तक पूरी तरह से समाप्त नहीं हुए हैं, लेकिन राज्य में अब बहुत कम नये मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को तेलंगाना में कोविड-19 के 1,417 नये मामले पाए गए थे जबकि 12 मरीजों की मौत हुई थी। राज्य में कोरोना के कुल मामले 6,10,834 सामने आये थे, जिसमें से 3,546 लोगों की मौत हो चुकी है।