गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के 80 हजार किसान होंगे लाभान्वित
श्रीगंगानगर, 8 मार्च (मुखपत्र)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांंग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्य में पहली बार किसानों का सम्पूर्ण फसली कर्ज माफ किया है।
गुरुवार को सीमा क्षेत्र के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने खाटलबाना गांव में आयोजित जनसंवाद और ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा शासन की बागडोर संभालते ही कृषक ऋण माफी योजना 2019 लागू की गयी। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 24 लाख 44 हजार किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये का अल्पकालीन ऋण माफ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फसली ऋण के साथ-साथ सरकार द्वारा केंद्रीय सहकारी बैंकों एवं भूमि विकास बैंकों के लघु सीमांत किसानों का दीर्घकालीन एवं मध्यकालीन ऋण माफ भी माफ किया जा रहा है। इस योजना के तहत 70 हजार किसानों को लगभग 600 करोड़ रुपये का मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन कर्ज माफ करके, किसानों की 4 लाख बीघा भूमि रहन मुक्तकी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्यों – सावित्री देवी, नक्षत्र सिंह, ख्यालीराम, गुरनाम सिंह आदि को लगभग 6.50 लाख के ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़, श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक भूपेंद्रसिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं किसान आदि भी उपस्थित रहे।
गंगानगर जिले में 500 करोड़ रुपये का ऋण माफ
खाटलबाना में गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से आयोजित ऋण माफी शिविर को सम्बोधित करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि योजना के तहत श्रीगंगानगर जिले में 80240 किसानों का 2 लाख हेक्टर भूमि पर लिया गया 503 करोड रुपए का संपूर्ण अल्पकालीन फसली ऋण माफ किया जा रहा है। इसके अलावा श्रीगंगानगर जिले में लघु एवं सीमांत किसानों को 17 करोड रुपए का दीर्घकालीन एवं मध्यकालीन ऋण माफ करते हुए उनकी 3900 बीघा भूमि रहनमुक्त की जा रही है।